बिजली की तारों से टकराया ट्रक, धूं-धूं कर जला

जलता हुआ बालू से भरा ट्रक

झांसी, 26 मई(हि.स.)। थानाक्षेत्र टहरौली के ग्राम कुकरगांव में उस समय अफरातफरी मच गयी जब गांव की सड़क से निकल रहे बालू से लदे ओवर लोड ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि बालू से लदा ओवर लोड ट्रक बिजली के तारों की चपेट में आ गया था, जिसके कारण ट्रक में बिजली का करंट दौड़ गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भी बिजली के करंट की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी।

प्रभारी निरीक्षक टहरौली विनय दिवाकर ने बताया कि ट्रक (गाड़ी नम्बर UP 93 BT 0332) बिजली के तारों से टकरा गया था, जिसके कारण ट्रक में करंट दौड़ गया और ट्रक में आग लग गयी। सूचना मिलने पर टहरौली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ईलू पुत्र रामप्रताप निवासी पाड़री थाना मोठ को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर