विशेष दिनों को छोड़कर रोजाना तीन घंटे बंद रहेंगे खाटूधाम मंदिर के पट

सीकर, 27 मई (हि.स.)। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू धाम में स्थित बाबा श्याम मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। अब विशेष दिनों को छोड़कर दिन में तीन घंटे मंदिर के पट बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। भीषण गर्मी के बाद भी खाटू धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार, रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को छोड़कर शेष दिनों में दोपहर एक बजे से लेकर शाम चार बजे तक मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। कमेटी ने श्रद्धालुओं को पट खुलने के बाद ही मंदिर पहुंचने की अपील की है। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है, ताकि श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर