नक्सलियों ने दो टाॅवर पर लगाई आग, बैनर में पद्मश्री हेमचंद्र मांझी पर लगाया आरोप

नारायणपुर, 27 मई (हि.स.)। जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में नक्सलियों ने रविवार रात लगभग 12 बजे दो मोबाइल टाॅवर को आग के हवाले कर दिया है। जिला पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों को सर्चिग पर रवाना किया गया है। इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर भी लगाया है, नक्सली बैनर में छोटेडोंगर के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पर निको माइंस में दलाली का आरोप लगाया है। हेमचंद्र मांझी को देश से मार भगाने की बातें बैनर में लिखी गई है। उल्लेखनीय है कि पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की नक्सलियों ने पहले ही हत्या कर चुके हैं। नक्सलियों से जान के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय स्थित सेफ हाउस में सुरक्षा दी है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने नक्सलियों के द्वारा दो मोबाइल टावर को आग के हवाले करने की पुष्टि करते हुए बताया कि छोटेडोंगर थाना के ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में नक्लियों ने आग लगाई है। दोनों मोबाइल टावर को जल्द ही शुरू किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है, पुलिस एवं आईटीबीपी के जवान को सर्चिग पर रवाना किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर