चक्रवात रेमल के प्रभाव से 48 बूथ क्षतिग्रस्त

कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। चक्रवात रेमल की वजह से हुई बारिश और तूफान के कारण कई ऐसे स्कूल क्षतिग्रस्त हो गये जडां अखिरी चरण का मतदान होना था। चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम तक प्राप्त रिपोर्ट से पता चला है कि कुल 48 बूथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसका अधिकांश हिस्सा 24 परगना के दो जिलों में पड़ रहा है। इन दोनों जिलों में रेमल से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आयोग ने रेमल से बूथ को हुए नुकसान के संबंध में जिलाधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। जरुरत पड़ने पर वैकल्पिक स्थानों पर मतदान की व्यवस्था की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कहीं दीवार टूटी हुई है तो कहीं छज्जे उड़ गए हैं। कक्षा-कक्ष के दरवाजे-खिड़कियां टूट गए हैं। कई बूथों के सामने घुटने तक पानी जमा हो गया। इन सभी स्कूलों में एक जून को आखिरी दौर का मतदान होना है। मतदान से पहले चुनाव आयोग क्षतिग्रस्त बूथों को सामान्य बनाने को लेकर तत्पर हैं।

गंगा

हिन्दुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर