मतगणना को लेकर एसपी सिटी ने की बैठक

हल्द्वानी, 28 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद ने कोतवाली, वनभूलपुरा, काठगोदाम, मुखानी तल्लीताल, भीमताल और नैनीताल के थाना प्रभारी के साथ कोतवाली सभागार में बैठक की।

एसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतगणना के दिन नैनीताल रोड पर रूट प्लान तैयार करने के लिए सीओ ट्रैफिक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भी प्रस्तावित डायवर्सन प्लान मांगा है। एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से स्थानीय थानों की पुलिस और दो कंपनी पीएसी, नैनीताल जिले के सभी क्षेत्र अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस दौरान सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं संगीता, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, एसओ नीरज भाकुनी, विमल मिश्रा, पंकज जोशी, जयदीप नेगी, रमेश बोरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर