जम्मू कश्मीर की पांच और लद्दाख की एक लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू, जम्मू-रियासी सीट पर भाजपा का उम्मीदवार आगे

जम्मू, 4 जून (हि.स.)। पूरे देश की तरहं जम्मू कश्मीर की पांच और लद्दाख की एक लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से एक जम्मू-रियासी सीट पर भाजपा का उम्मीदवार आगे चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

आज हो रही मतगणना में 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दो पूर्व मुख्यमंत्री- नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। अन्य दिग्गजों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमन भल्ला और चौधरी लाल सिंह, डीपीएपी के जीएम सरूरी, नेकां के आगा रूहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ, अपनी पार्टी के अशरफ मीर, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के सज्जाद लोन शामिल हैं। पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद ने इस बारा तिहाड़ जेल से चुनाव लड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर