65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया ने सर्व धर्म स्थल मंदिर का उद्घाटन कराया

Serve dharm ashthalServe dharm ashthalServe dharm ashthal

पश्चिम चंपारण(बगहा), 28मई(हि.स.)।65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया ने मंगलवार को सीमा चौकी मटेरिया में पूर्व से निर्मित सर्व धर्म स्थल मंदिर का पुनर्निर्माण वाहिनी के बल कर्मियों ने कराया , जिसका उद्घाटन एस .सुब्रमण्यम उप –महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल बेतिया के नंदन सिंह मेहरा ने किया ।

नंदन सिंह मेहरा ने कहा यह एक मौका है, जिसमे हम सब एकत्रित हुए हैं । जब हम सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के ध्येय वाक्य को सत्य करने के उद्देश्य से कार्य करते हैं और उसमे आप सब की सहभागिता होती है तो पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है । उन्होने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों का हर्षौउल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया ।

सीमा चौकी मटेरिया के मंदिर प्रांगण में एस.सुब्रमण्यम उप-महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल बेतिया तथा सभी उपस्थित गणमान्य के द्वारा विधि विधान के साथ पूजन किया गया । इस उपलक्ष्य में सीमाचौकी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा सभी आए हुए अतिथियों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

   

सम्बंधित खबर