लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन, 378 कार्मिक नियुक्त

नैनीताल, 28 मई (हि.स.)। हल्द्वानी के एमबीपीजी महाविद्यालय में 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला मुख्यालय में हुआ।

इस दौरान मतगणना के 144 माइक्रोआब्जर्वर, 113 मतगणना सुपरवाइजर और 120 मतगणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल जनपद की सभी विधान सभाओं की मतगणना के लिये 14-14 यानी कुल 6 विधान सभाओं की मतगणना के लिये 84 टेबल लगाई जाएंगी। प्रथम रेंडमाइजेशन में कुल 378 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 जून को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आयोग के दिशा निर्देशन में मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रशासन ने मतगणना के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर