राज्य का दर्जा और विस चुनाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल की घोषणा

जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने भूख हड़ताल पर बैठने के अपने फैसले की घोषणा की। वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। डिंपल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयोग और चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को 30 सितंबर से आगे टालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर राज्य का दर्जा बहाल करने में बाधा डालने का आरोप लगाया।

उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से एनडीए और भाजपा सरकार को राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की। डिंपल ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा हार से डरी हुई है और इसलिए चुनाव में देरी कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह, जो आज बैठक कर रहे हैं, को इस मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर