जयंती पर वीर सावरकर को दी गई श्रद्धांजली

बांकुड़ा, 28 मई (हि.स.)। भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर का जन्मदिन मंगलवार को सम्मान के साथ मनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बांकुड़ा शहर के रानीगंज मोड़ पर स्वतंत्रता सेनानी की कांस्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बांकुड़ा जिला हिंदू महासभा के महासचिव सुशांत नंदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी समीर दास ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

वरिष्ठ समाजसेवी समीर दास ने स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर की भूमिका और अंडमान सेलुलर जेल में लंबे समय तक कारावास के दौरान स्वतंत्रता सेनानी द्वारा लिखी गई विभिन्न पुस्तकों का उल्लेख किया।

हिंदू महासभा के सह सचिव हरसुंदर दत्त ने बताया कि चुनावी आचार संहिता की वजह से इस वर्ष लाठी द्वंद्व आयोजित नहीं किया गया और न ही बड़ी सभा आयोजित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर