तम्बाकू नियंत्रण पर गांधी नगर अस्पताल में कार्यशाला आयोजित

जम्मू। 
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण पर एक कार्यशाला का आयोजन सरकारी अस्पताल गांधी नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं जम्मू डॉ. राकेश मगोत्रा ने की। कार्यशाला में सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्था एप्लिीकेशन विकसित किया गया था जिसे समारोह के दौरान निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं ने लांच किया। वक्ताओं द्वारा महामारी विज्ञान और तंबाकू उपयोग के बोझ, टीओएफईआई और सीओटीपीए 2003 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में पीपीटी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा कार्यशाला में तम्बाकू महामारी और उसके सेवन से हो रही बिमारियों, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और विभिन्न प्रावधानों सहित सी.ओ.टी.पी.ए यानि सिगरेट और तम्बाकू के अन्य उत्पादों पर वक्ताओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।

 

   

सम्बंधित खबर