सिलेंडर लीक होने से दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार झुलसा

मेरठ, 29 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोहिया नगर एल ब्लॉक में सिलेंडर से गैस लीक होने से ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक गंभीर रूप से झुलस गया। आग की चपेट में आकर आभूषण भी जल गए।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर एल ब्लॉक में गोपाल वर्मा पुत्र झम्मन लाल की ज्वैलरी की दुकान है। बुधवार को गोपाल वर्मा दुकान में ज्वेलरी बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया और आग लग गई। आग को बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक गोपाल बुरी तरह झुलस गए। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया। आग से दुकान में मौजूद आभूषण और अन्य कीमती सामान जल गया। दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलते देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। झुलसे दुकान मालिक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुकान मालिक के अनुसार, उसका लगभग पांच लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

   

सम्बंधित खबर