डीसी कठुआ ने दुर्घटना पीड़ित परिवार को अंतरिम राहत सौंपी

कठुआ 29 मई (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने पिछले सप्ताह कोट पुन्नू में एक दुर्घटना में मारे गए 02 व्यक्तियों की दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब इन लोगों को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 02 लोगों की जान चली गई।

एडीसी कठुआ रणजीत सिंह, आरटीओ कठुआ केवल कृष्ण ने नगरी में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और जिला प्रशासन के समर्थन का आश्वासन देने के अलावा संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि शोक संतप्त परिवार को सड़क दुर्घटना पीड़ित निधि के तहत 1 लाख रुपये की अंतरिम राहत मंजूर की गई है। 1 लाख रुपये की शेष राशि जल्द ही जारी की जाएगी। फंड का उद्देश्य सरकारी निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि के स्वामित्व वाले वाहनों सहित यात्री सह निजी वाहनों की सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए, घायल हुए व्यक्तियों के आश्रितों और रिश्तेदारों कानूनी उत्तराधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर