रायगढ़ : समर कैंप से लौट रहे विद्यार्थियों व शिक्षिका को कार ने मारी ठोकर, शिक्षिका गंभीर घायल

रायगढ़ , 29 मई (हि.स.)। नगर पंचायत पुसौर के प्राथमिक विद्यालय बोरोडिपा के विद्यार्थी अपने शिक्षिका देवमति भोय के साथ बुधवार सुबह समर कैंप से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बोरोडिपा चौक में कार चालक ने इन बच्चों के टोली को ठोकर मार दिया, जिसके कारण घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। घायल बच्चों व शिक्षिका को स्थानीय लोगों की मदद निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों को साधारण चोंट आई है, वहीं शिक्षिका देवमति भोई के सिर पर चोट आने के कारण उसे रायगढ़ अपेक्स अस्पताल रिफर किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि मैडम की हालत में सुधार हो रहा है, वहीं चार बच्चे जिन्हें मामूली चोंट आई है उन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर लापरवाह कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर