डंपर और ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत

अलीपुरद्वार, 30 मई (हि.स.)। डंपर और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में डंपर चालक की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार सुबह अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा थाना इलाके में हुई है। मृत डंपर चालक का नाम सुरेश राय है। वह जयगांव का रहने वाला था। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक को पहले बीरपाड़ा अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डंपर भूटान से बोल्डर लोड कर चेंगराबांधा जा रहा था। वही, विपरीत दिशा से कोल्ड ड्रिंक की बोतल लादकर ट्रेलर असम की ओर जा रहा था। तभी बीरपाड़ा थाना इलाके में दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना से डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। घटना के बाद मौके पर बीरपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को सामान्य कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर