शुभेंदु-सलीम-अधीर ने डायमंड हार्बर से क्यों नहीं लड़ा चुनाव : अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 30 मई (हि.स.)। डायमंड हार्बर संसदीय सीट से मौजूदा सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन जनसभा की है। क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने गुरुवार को सीधे तौर पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और माकपा के बड़े नेता मोहम्मद सलीम को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि ये तीनों डायमंड हार्बर से चुनाव क्यों नहीं लड़े? अभिषेक बनर्जी ने जोरा बटाला से फलता में न्यू स्ट्रीट जंक्शन तक एक रोड शो किया। इसमें भारी भीड़ जुटी थी। इस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''मैं देख रहा हूं कि यह कोई चुनावी रैली नहीं, बल्कि विजय रैली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने मुझे फलता विधानसभा से 43 हजार वोटों से जिताया। तृणमूल ने 2021 विधानसभा चुनाव 47 हजार वोटों के अंतर से जीता। इस बार मुझे डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से चार लाख वोटों से जीतना है। मैं चाहता हूं कि मेरी जीत का अंतर एक लाख वोटों से अधिक हो।''

रोड शो के अंत में अभिषेक ने भाजपा और माकपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''क्या आप जानते हैं कि बंगाल में सात राउंड की वोटिंग क्यों हुई है? पूरे देश में एक ही राउंड में वोटिंग के बाद भाजपा के प्रवासी नेता स्नो-पाउडर लेकर बंगाल आएंगे। जो साल भर नजर नहीं आते वो चुनाव के वक्त आ जाते हैं।''

इसके बाद उन्होंने मोहम्मद सलीम, सुजन चक्रवर्ती, शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा। अभिषेक ने कहा, ''मोहम्मद सलीम, सुजन चक्रवर्ती मेरे खिलाफ क्यों नहीं खड़े हुए? दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, अधीर चौधरी खड़े नहीं हुए। क्योंकि वे जानते हैं कि डायमंड हार्बर की मिट्टी तृणमूल का गढ़ है।'' हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर