31 मई से 464 केन्द्रों पर होगी अवध विवि की सम सेमेस्टर परीक्षा

31 मई से 464 केन्द्रों पर होगी अवध विवि की सम सेमेस्टर परीक्षा

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

अयोध्या, 30 मई (हि. स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में शुरू होकर 09 जुलाई तक चलेगी। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जायेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से स्म्बद्ध सात जनपदों में कुल 464 केन्द्र बनाये गए है। जिसमें स्नातक एवं परास्नातक में कुल 5 लाख 35 हजार 654 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 31 मई से एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। स्नातक की परीक्षा में 4 लाख 36 हजार 348 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 195532 छात्र एवं 240816 छात्राएं है। वही 21 जून से परास्नातक स्तर की परीक्षा शुरू होगी। इनमें 99306 परीक्षार्थी परीक्षा देगें जिसमें 31199 छात्र व 68107 छात्राएं है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के लिए सात जनपदों में कुल 18 संकलन केन्द्र बनाये गए है।

उन्होंने बताया कि एनईपी की स्नातक बीए, बीएससी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रातः 07 बजे 09 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की शुचिता के लिए पांच सचलदल का गठन कर दिया गया है। इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित 464 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराई जायेगी। साकेत कालेज व मनूचा गल्र्स पीजी कालेज के प्राचार्यो से संवाद के उपरांत छात्रहित को देखते हुए उन्होंने परीक्षा कराने की सहमति प्रदान कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर