कानपुर: बिहार के युवक की छत से गिरकर हुई मौत

कानपुर,03 जून (हि.स.)। जूही थाना क्षेत्र में रविवार रात एक घर की छत से गिरकर बिहार के युवक की मौत हो गई। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि सोमवार सुबह जूही थाने को एक सूचना मिली। सूचनाकर्ता ने बताया कि बिहार के कटिहार जनपद के सेमापुर थाना क्षेत्र कावर कोठी गांव निवासी अजय ऋषि 35 वर्ष पुत्र नगरू ऋषि कानपुर नगर के रत्तू पुरवा टीपी नगर में रहता था। यहां पर रहकर वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार रात उसकी घर की छत से वह गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसके परिवार को खबर दी गई है। मौके पर घटना की जांच के लिए स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी छत से गिरने से मौत हुई है, फिर भी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

   

सम्बंधित खबर