हथियार साफ करते समय अचानक गोली चलने से एक पुलिसकर्मी की मौत

श्रीनगर, 01 जून (हि.स.)। श्रीनगर जिले के ज़ेवान इलाके में शनिवार को हथियार साफ करते समय अचानक गोली चल जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़ेवान में वर्तमान में तैनात सेंटर आर्मर वर्कशॉप के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद को हथियार साफ करते समय गोली लग गई। घायल को 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर