जम्मू संभाग में मौजूदा लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद, कश्मीर घाटी में मौसम रहेगा सुहाना

जम्मू, 1 जून (हि.स.)। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि जम्मू संभाग में मौजूदा लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है जबकि कश्मीर घाटी में अगले नौ दिनों में आम तौर पर मौसम सुहाना रहेगा।

स्थानीय मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक परामर्श में कहा गया है कि जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में लू के साथ आम तौर पर शुष्क और गर्म मौसम 4 जून तक जारी रहने की उम्मीद है। सलाह में कहा गया है कि अगले नौ दिनों के दौरान घाटी में लू नहीं चलेगी।

इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में 6 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 30.1, कटरा में 28.3, बटोत में 17.9, बनिहाल में 26.2 और भद्रवाह में 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर और जम्मू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान क्रमशः 28 और 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर