सोनीपत: अनिल हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

-न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत, 1 जून (हि.स.)। खानपुर कलां में गोली मार कर अनिल की हत्या करने के मामले में थाना सदर गोहाना की पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रणबीर उर्फ़ डिबिया निवासी खानपुर कलां का रहने वाला है।

खानपुर कलां निवासी सुनील ने 23 मई को थाना सदर गोहाना में शिकायत दी की 22 मई की रात को 10.30 बजे रात को गांव की चौपाल के पास उसका भाई अनिल व उसके दो दोस्त प्रदीप व गौतम के साथ खड़ा था। भाई अनिल को घर चलने के लिए कहकर चल पड़ा था, तो मैं कुछ ही कदम चला था तो मुझे पीछे से गोली चलने की आवाज आई, पीछे मुड़कर देखा तो एक बाइक सवार नकाबपोश द्वारा चलाई गई गोली उसके भाई को लगी हुई थी। प्रदीप व गौतम ने उसको बताया कि अनिल को गोली मारकर भाग गया है।

पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अिधकारी एसआई राजेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी रणबीर उर्फ़ डिबिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर