पंजाब में बिजली दरें हुईं महंगी, जारी रहेगी मुफ्त योजना

चंडीगढ़, 14 जून (हि.स.)। पंजाब में मुफ्त बिजली देने के नाम पर चुनाव जीतकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब बिजली की दरों को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (पीएसईआरसी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। पीएसईआरसी की जारी नई दरें 16 जून से लागू होंगी। सरकार ने घरेलू तथा औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में बिजली की दरें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

पीएसईआरसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई दरों में घरेलू बिजली के प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे और इंडस्ट्रियल के 15 पैसे तक रेट बढ़ाए हैं। वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की दर में 15 पैसे बढ़ोतरी की गई है। पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा।

प्रदेश में अभी तक दो किलोवाट कनेक्शन के लिए सौ यूनिट तक 4.19 पैसे प्रति यूनिट दिए जाते थे, अब यह 4.29 पैसे प्रति यूनिट होंगे। इसके बाद 101 से 300 यूनिट तक 6.64 पैसे से बढ़ाकर 6.76 पैसे कर दिए हैं। इसी तरह उद्योगों के लिए 20 किलोवाट तक स्मॉल पावर में सभी तरह के यूनिट की दर 5.67 पैसे से बढ़ाकर 5.82 पैसे कर दी गई है। मीडियम सप्लाई में 20 किलोवाट से लेकर 100 किलोवाट तक 6.10 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.25 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। सौ से एक हजार किलोवाट तक बिजली का प्रति यूनिट 6.45 से बढ़ाकर 6.60 कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर