पलवल: बिजली एक्सईएन से हाथापाई-गाली गलौज की, मुकदमा दर्ज

पलवल, 1 जून (हि.स.)। पलवल में बिजली वितरण निगम के एक्सईएन के कार्यालय में आकर एक व्यक्ति ने सरकारी ड्यूटी में बाथा पहुंचाते हुए एक्सईएन से दुव्यवहार करने का मामला शनिवार को सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने एक्सईएन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिेरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को बताया कि बिजली वितरण निगम के एक्सईएन कुलदीप अत्री ने पुलिस दी शिकायत में कहा है। कि न्यू कॉलोनी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान भंडोली गांव निवासी मोनू शर्मा नामक व्यक्ति जबरन उनके कार्यालय में घुस आया। जबकि एक्सईएन ने आधिकारिक कार्य निपटाने के चलते उसे कुछ देर बाहर बैठकर प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया था। लेकिन वह किसी आरटीआई आवेदन के संबंध में अंदर आकर बहस करने

उसे बताया कि आरटीआई सूचना एसडीओ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन उसने उनके (एक्सईएन) साथ दुर्यवहार किया, गाली दी तथा जान से मारने की धमकी दी और गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।आरोपी को जब कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा गया तो वह उनके साथ हाथापाई करने लगा और वीडियो बनाने

कैंप थाना पुलिस ने एक्सईएन कुलदीप अत्री की शिकायत पर आरोपी मोनू शर्मा के खिलाफ कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश करने, दुर्वहार करने, गाली देने, जान से मारने की धमकी देने, ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी के साथ हाथापाई करने व एक्सईएन के सरकारी कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

   

सम्बंधित खबर