हिसार : गुजवि ने चार ऑनलाइन कोर्स एवं एक ओडीएल कोर्स के लिए आवेदन किया

हिसार, 1 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के तहत संचालित होने वाले चार ऑनलाइन कोर्स एवं एक ओडीएल कोर्स के लिए आवेदन किया। आवेदन की अंतिम प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शनिवार को कहा कि ये सभी कोर्स रोजगारपरक हैं एवं समय की मांग के अनुसार डिजाइन किए गए हैं।

इस अवसर पर प्रो. विनोद छोकर ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। नए शैक्षणिक सत्र से ही एमकॉम, एमसीए, एमबीए (मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, इंटरनेशनल बिजनेस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट मैनेजमेंट), एमए (मास कम्युनिकेशन) ऑनलाइन मोड में एवं एमए (हिन्दी) ओडीएल मोड में शुरू होंगे।

सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया सीडीओई पहले से ही तीन अंडर ग्रैजुएट कोर्स जैसे बीए, बीकॉम, बीए (मास कम्युनिकेशन) और छह पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे एमए (मास कम्युनिकेशन), एमएससी (मैथस), एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमए (इंग्लिश) ओडीएल मोड में संचालित कर रहा है। इसके साथ-साथ पांच डिप्लोमा कोर्स जैसे की सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस, सर्टिफिकेट इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस, सर्टिफिकेट इन वीडियो फिल्म प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन सॉलिड एंड हेजरडयस वेस्ट मैनेजमेंट ओडीएल मोड में संचालित कर रहा है। प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि इसके अलावा छह एक वर्षीय ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स जैसे डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन डेटा साइंस, डिप्लोमा इन सप्लाई चेन एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंशिस, डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट, डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स नए सत्र से शुरू करने जा रहे हैं।

इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही 17 सर्टिफिकेट कोर्स के लिए हरियाणा नॉलेज कॉपोर्रेशन लिमिटेड के साथ एक एमओयू साइन किया जा चुका है। ये सभी 17 सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन मोड में सीडीओई द्वारा संचालित किए जाएंगे। ये कोर्स क्रमश: सर्टिफिकेट इन एडवांस एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन ऑटो सीएडी, सर्टिफिकेट इन डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांसड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन आइटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब (डीटीपी), सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग शुरू किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर