पलामू में वोटों की गिनती का प्रशिक्षण सम्पन्न, मतगणना चार जून को

पलामू, 1 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशि रंजन के आदेशानुसार विधिवत व निष्पक्ष मतगणना के लिए गिरिवर प्लस 2 उच्च विद्यालय में 690 मतगणनाकर्मियों को त्रुटि रहित मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों को उनके कार्यों के अनुरूप गणना एवं प्रपत्र संधारण के तरीके बताये गये। सदर डीसीएलआर प्यारेलाल व छतरपुर डीसीएलआर विजय कुमार केरकेट्टा ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया।

जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अमरेन्द्र पाठक व अशोक सिंह, रामलखन राम, सौरव कुमार सिन्हा, सौरभ सिंह व दिनेश चंद्र राम ने मतगणना प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया तथा गणना के क्रम में आने वाली कठिनाईओं का निस्तारण निर्वाचन आयोग के नियम के परिप्रेक्ष्य में करने की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आलोक कुमार तिवारी, रामप्रवेश शर्मा, क्यूम अंसारी, श्यामलाल उरांव, सुनील कुमार उपाध्याय, चन्द्रशेखर शुक्ला, नसीम अहमद,आलोक कुमार, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, शशिभूषण सिंह, नीरज कुमार पाण्डेय, आनंद मोहन सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार, रामानंद चौधरी, जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजेन्द्र कुमार, अभय द्विवेदी, राम वचन कुमार, सरोज कुमार आजाद, विष्णुदेव महतो व अशोक कुमार के द्वारा पीबी, सीयू, वीवीपीएटी स्लिप के मत सहित मतगणना प्रत्येक पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण की सफलता के लिए विमलेश विश्वकर्मा, उपेन्द्र राम, सुधीर कुमार, अजित कुमार एवं संजय कुमार सक्रिय रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर