सिरमौर के पहली बार वोटरों ने मतदान में दिखाई सक्रियता

नाहन, 01 जून (हि.स.)। शनिवार को प्रदेश सहित सिरमौर जिला में मतदान हुआ और इस मतदान में युवाओं में जोश देखने को मिला। विशेष रूप से पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने वाले युवाओं में चुनावों को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। शहरी व् ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार वोट डालने वाले बहुत उत्साहित हैं।

नाहन व् शम्भु वाला में पहली बार वोट करने वाले युवाओं ने बतायाकि की देश की विकास में उन्होंने भी अपना योगदान आज दिया है और वो बहुत प्रसन्न हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर