लोकसभा निर्वाचन के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न, मतगणना स्थल पर 144 धारा लागू

गोपालगंज,1 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लोक सभा के मतगणना की तैयारियों को लेकर समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में आज स्टैडिंग कमेटी की बैठक सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधि,लोक सभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों के साथ जिला स्टैंडिग कमेटी की बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोकसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि 4जून को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी, जिसको लेकर सभी लोग सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर आ जाए,जिससे समय पर ईवीएम बज्रगृह खोला जा सके। प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए अपने मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति कल तक करा ले।विधि व्यवस्था को देखते हुए सभी तैयारियां की गयीं है। मोबाईल फोन अंदर लाने की अनुमति नहीं है।

मतगणना स्थल पर 144 धारा लागू रहेगी।जीत हार के पश्चात किसी प्रकार का विजय जूलूस निकालने की अनुमति नहीं है। मतगणना के लिए पास प्राप्त कर लेंगे।बिना पास के प्रवेश की अनुमति नहीं है। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा शादुल हसन,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ,जिला सुचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी,अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर