जिले के विभिन्न थाना में भू-विवाद निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन

अररिया, 01 जून (हि.स.)।

अररिया जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक माह के पहले शनिवार को जमीन संबंधित आपसी विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

इसी के तहत जिले के सभी थाना और ओपी में जमीन विवादों के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे थानाध्यक्ष,ओपी अध्यक्ष समेत अंचल कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए और आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों की रजामंदी से जिले में दर्जनों मामलों का निबटारा किया गया।

थाना के थानाध्यक्ष समेत विभिन्न प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंचल पदाधिकारी,अंचल निरीक्षक,कर्मचारी शामिल हुए और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और कागजात का मुआयना करने के बाद सहमति के आधार पर फैसला सुनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर