शिक्षा मंत्री रविवार को गंगापुरसिटी व हिंडौनसिटी के दौरे पर

जयपुर, 1 जून (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर दो मई को गंगापुरसिटी और हिंडौनसिटी के दौरे पर रहेंगे।

कार्यक्रमानुसार मंत्री दिलावर रविवार को सुबह 10 बजे गंगापुरसिटी के बामनवास पहुंचेंगे। जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। प्रातः 11 बजे वे स्कूल शिक्षा परिवार होटल पर्ल मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे भाजपा सहित शहर के विभिन्न संगठनों की बैठक लेंगे। दोपहर 2:30 बजे वेदांत शिक्षा समिति उदयिमोड द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम, 3:30 बजे व्यापार महासंघ के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के साथ अमृत पर्यावरण महोत्सव की चर्चा और सांय 6:30 बजे हिंडौनसिटी में अग्रसेन महिला पीजी महाविद्यालय में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर