डम्पर की टक्कर से क्रेशर मशीन के पट्टे में आने से युवक की मौत

जयपुर, 1 जून (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में डम्पर की टक्कर से एक ट्रैक्टर चालक क्रेशर मशीन के पट्टे में जा गिरा, इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार पापड़दा निवासी रंगलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा बाईस वर्षीय दिनेश कुमार चारणवास स्थित क्रेशर मशीन पर ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर रोडी भरने गया था। इस दौरान एक डम्पर ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। इससे उसका बेटा क्रेशर मशीन के पट्टे पर जा गिरा। मशीन में आने से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर