खूंटी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

खूंटी, 21 जून (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को खूंटी न्यायालय के कोर्ट भवन में सुबह छह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मौके पर आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार और अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने किया।

सभी न्यायिक अधिकारियों ने योग गुरु के साथ योगाभ्यास किया। कोर्ट भवन के योग शिविर में सभी न्यायिक पदाधिकारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार, अपर जिला जज प्रथम संजय कुमार, अपर जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारीसा कुमारी विद्यावती के अलावा सभी न्यायालय कर्मी शामिले हुए और योग का लाभ प्राप्त किया। यह जानकारी डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर