धर्मशाला कालेज में मतगणना के चलते अगले दो दिन रहेगा अवकाश

धर्मशाला, 02 जून (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में लोकसभा निर्वाचन के लिए शाहपुर, नगरोटा, कांगड़ा तथा धर्मशाला के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए है। इसके साथ ही धर्मशाला विस की उपचुनाव की मतगणना भी की जाएगी जिसके चलते राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकाॅल को देखते हुए महाविद्यालय में तीन तथा चार जून को अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर