बस्तर जिले के दो युवकों को अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा में मिली सफलता

जगदलपुर, 2 जून (हि.स.)। बस्तर जिले के दो युवकों ग्राम चितापदर के महेश कश्यप व ग्राम नागलसर के चैतुराम ने अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों युवकों ने यह सफलता कमांडर्स करियर अकादमी के तत्वावधान में की गई तैयारियों से हासिल की है।

कमांडर्स करियर अकादमी के संरक्षक कमांडर संदीप मुरारका (सेवानिवृत) ने बताया कि 15 दिनों तक, छात्रों को अकादमी से निःशुल्क गहन कोचिंग एवं व्यापक मार्गदर्शन और सहायता दी गई। जिसमें उनके आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री और यात्रा के सभी खर्च शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अग्निवीर परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना था। उक्त दोनों चयनित युवक अब भारतीय सेना में सेवा करने के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। इन युवकों के सहयोग के लिए समाजसेवी भी आगे आए हैं। जिन्होंने वित्तीय सहायता की, आवास की व्यवस्था की और पुस्तकें व अध्ययन सामग्री प्रदान की। इन छात्रों को अब दो चरणों - शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण देनी होगी। मुरारका ने वीपी राव, शरद मुरारका, एस नवीन राव, खेम सिंह नेगी, सारिका, भावना पटेल, वर्षा यादव व रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वित्तीय सहायता की।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर