अतिरिक्त सचिव एच एंड एमई ने आयुष संस्थानों के कार्यों की समीक्षा की

कठुआ 03 जून (हि.स.)। जिला आयुष अधिकारी कठुआ के कार्यालय में अतिरिक्त सचिव एच एंड एमई चांद किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयुष जिला कठुआ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला कठुआ के सभी आयुष संस्थानों के कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक एएचडब्ल्यूसी को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के एबी-एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर दैनिक आधार और मासिक आधार पर डेटा की प्रविष्टि सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, 50 बिस्तरों वाले एकीकृत जिला आयुष अस्पताल मांडली बिलावर और सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज जसरोटा कठुआ की चल रही ढांचागत सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न आयुष सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर दिया ताकि स्वास्थ्य संवर्धन, बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन की आयुष प्रणालियों की ताकत आम जनता तक पहुंच सके। जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने अध्यक्ष को जिले के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली एवं किये गये कार्यों से अवगत कराया। बैठक में सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष संस्थानों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त सचिव एच एंड एमई द्वारा प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों जैसे विभागीय पदोन्नति समिति, भर्ती नियमों का निर्धारण, रोगी की देखभाल, कर्मचारियों की कमी और तैनाती के अलावा बेहतर हित में परिधीय संस्थानों में कर्मचारियों के युक्तिकरण के बारे में उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों के बारे में गहन चर्चा की गई। अतिरिक्त सचिव ने कहा कि सरकार आम जनता की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए बुनियादी स्तर पर पहुंच रही है और उन्होंने अधिकारियों को रोगी देखभाल के हित में उत्साह और समर्पण के साथ काम करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर