लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

नैनीताल, 02 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए अब महज दो दिन से भी कम समय ही शेष रह गया है। चार जून को प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना होगी। मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जनपद स्तर पर जिला कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं।

अपर जिलाधिकारी-उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में 297148, 297146, 297136, 297137 व टॉल फ्री 1950 नंबरों पर एसटीडी कोड 05946 जोड़कर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर