दस साल में एक भी भर्ती सही ढंग से सिरे नहीं चढ़ा पाई भाजपा सरकार : मनोज राठी

भाजपा सरकार कर रही बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

हाईकोर्ट का फैसला सरकार के गलत नियमों का परिणाम, सरकार राजनीतिक लाभ के प्रयास में

हिसार, 3 जून (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हाल ही में विभिन्न भर्तियों के संबंध में आया उच्च न्यायालय का फैसला दर्शाता है कि इससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा प्रभावित होंगे। हरियाणा सरकार केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करनेे की बात कह रही है। यह बात उन्हाेंने सोमवार को जारी बयान में कही।

मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में युवा वर्ग को निराश ही किया है और अपनी गलत नीतियों की वजह से हर भर्ती को लटकाया है। भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में तो जजपा भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में शामिल रही। विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तो जजपा भरवा नहीं पाई और वाहवाही बटोरने के लिए निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का राग भी अलापा और वह भी रद्द हो गया। इसी तरह भाजपा शासन में विज्ञापित हुई एक भी भर्ती सही ढंग से सिरे नहीं चढ़ी और फार्म भरने, कोचिंग लेने व उसका पेपर देने तक विद्यार्थियों ने हजारों रुपये खर्च कर दिए। लाख प्रयास के बाद जब युवाओं की भर्तियां कर दी गई तो उसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सरकार के नियमों को गलत ठहराते हुए झटका दे दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर