सीबीआई अधिकारी बताकर गिरफ्तारी वारंट निकलने का डर दिखाकर ठगे छह लाख रुपये

जयपुर, 3 जून (हि.स.)। मालवीय नगर थाना इलाके में वॉट्सऐप कॉल पर धमकी देकर छह लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि कॉल करने वाले बदमाश ने खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताकर गिरफ्तारी वारंट निकलने का डर दिखाकर धमकाया। इस संबंध में पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल करने वाले बदमाश की लोकेशन निकाल कर उसकी तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि मालवीय नगर निवासी प्रशांत (35) ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पहले उसके पास वॉट्सऐप पर कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका गिरफ्तारी वारंट निकला है। उस पर चाइल्ड ट्रैकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लांड्रिंग का मामला है और मामले में समझौता करना चाहते हो तो बैंक खाते में रुपए जमा कराने होंगे। डर के मारे पीड़ित ने बदमाश के बैंक खाते में 2 लाख 95 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद दोबारा वॉट्सऐप कॉल आया। कहा कि इससे कुछ नहीं हो पाएगा और रुपए जमा करवाने होंगे। इस पर पीड़ित ने दिए गए बैंक खाते में 1 लाख 90 हजार रुपए जमा करवा दिए। गिरफतारी वारंट का डर दिखाकर तीसरी बार 1 लाख 20 हजार रुपए जमा करवाए। इस तरह से आरोपित ने अपने बैंक खाते में छह लाख रूपये डलवा कर ठगी कर ली। इसके बाद भी अलग-अलग मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर धमकाने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने वॉट्सऐप पर कॉल आने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है। साथ ही जिस बैंक खाते में रूपये जमा करवाए गए है। वह किसके नाम से है। इसकी भी जांच पड़ताल में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर