ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मारी, दो की मौत

सोनभद्र, 03 जून (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मारकुंडी बाजार के करगरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।

गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि यह हादसा सोमवार दोपहर का है। मृतकों की पहचान वाराणसी के आदित्य नगर निवासी प्रवीण पटेल और भदेरवा निवासी उमेश कुमार राजभर के रूप में हुई है। दोनों मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी मारकुंडी बाजार के पास एक बारह चक्का ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/दीपक

/सियाराम

   

सम्बंधित खबर