हत्या के शिकार मुखिया के परिजन से मिले मंत्री संतोष

नवादा, 19 जून (हि .स.)। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बुधवार को पकरिवरवां थाने के बुधौली के मुखिया पप्पू मकनझि के परिजन से मिल और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिजन को हत्याकांड में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। परिवार के लोगों ने पांचो अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी जानकारी दी। मंत्री ने पुलिस से मुलाकात कर पांचों गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने की अपील की।

16 जून को पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव के मुखिया पप्पू मांझी को पांच अपराधियों ने सिर में गोली मार दी थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन कर हत्या करने वाले पांचो अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले का उद्वेदन कर दिया।

मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि शीघ्र ही आईजी से मिलकर इस मामले की गहनता से जांच की मांग की जाएगी,ताकि इसमें शामिल और भी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर