जांजगीर: एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त कनिष्ठ पर्यवेक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई

Emotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retiredEmotional farewell given to retired

कोरबा/ जांजगीर 03 जून (हि. स.)। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से मई माह में कनिष्ठ पर्यवेक्षक दयादास महंत सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से साेमवार को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक एसके. बंजारा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।

कार्यपालक निदेशक के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी, आरके साव और एन. लकरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कांफ्रेंस हाल में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में कार्यपालक निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।

दयादास महंत ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 38 वर्ष 07 माह 18 दिन की सेवाएं दी। वह 13 जनवरी 2015 से एबीवीटीपीएस मड़वा में सेवाएं दे रहे थे। उनकी प्रथम नियुक्ति 15 अक्टूबर 1985 को एचटीपीएस कोरबा पश्चिम में संयंत्र परिचारक श्रेणी-तीन के पद पर हुई थी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्री महंत ने अपने लंबे कार्यकाल का अनुभव सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस मौके पर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक, वीके सिंह, एन. साहा, धमेंद्र बंजारे, जेके गायकवाड़, लोचन सिंह, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, अभय मिश्रा और जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर