बाघिन सुल्ताना लंगड़ाती आई नजर, वन विभाग की टीम ने किया उपचार

सवाईमाधोपुर, 7 जून (हि.स.)। रणथम्भौर में बाघिन टी-107 सुल्ताना लंगड़ाते हुई नजर आई है। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघिन की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जोन एक के अटल सागर वन क्षेत्र के विभाग की टीम को बाघिन लंगड़ाती नजर आई। इसके बाद सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम और वेटरनरी डॉक्टर्स मौके पर पहुंचे और बाघिन को एंटी बॉयोटिक दवाई का इंजेक्शन लगाया गया। वर्तमान में बाघिन की हालत स्थिर है और ऐहतियात के तौर पर वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के डीएफओ रामानंद भाकर ने बताया कि गुरुवार शाम को बाघिन सुल्ताना के लंगड़ाते हुए चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद बाघिन की मॉनटरिंग और ट्रेकिंग शुरु की गई। बाघिन सुल्ताना के पिछले दाहिने पैर में घाव है। ऐसे में बाघिन को चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को बाघिन को डॉट से इंजेक्शन दिया गया है। अब अगले दो-तीन दिन तक बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। हालांकि वेटरनरी डॉक्टर्स ने बाघिन का प्राथमिक स्तर पर सफलता पूर्वक उपचार कर दिया है। फिलहाल, बाघिन की हालत स्थिर है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर