प्रयागराज मंडल में यात्री परिवहन से अर्जित आय में 12.03 फीसदी की वृद्धि

--मई में 228.29 करोड़ रुपये का आय अर्जन, गत वर्ष से 5.17 फीसदी अधिक

--मई में 59.86 लाख यात्रियों का परिवहन गत वर्ष से 4.67 फीसदी अधिक

--मई में 1.24 लाख यात्रियों को प्रभारित कर 8.68 करोड़ रुपये का जुर्माना

प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। प्रयागराज मंडल ने मई 2024-25 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कुल 228.29 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जो गत मई में अर्जित कुल आय 217.07 करोड़ रुपये से 5.17 फीसदी अधिक है। प्रयागराज मंडल में 59.86 लाख यात्रियों के परिवहन से कुल 147.58 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी है जो गत मई में 57.19 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 131.73 करोड़ रुपये से 12.03 फीसदी अधिक है।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल राजस्व अर्जन में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। परिवहन क्षेत्र में अच्छी सेवाए उपलब्ध कराने व सकारात्मक प्रयासों से मण्डल की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए प्रयागराज मण्डल आय में मई 2024 में निरंतर टिकट जांच अभियानों से आय अर्जन में वृद्धि हुयी है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा मई 2024-25 में गत मई की तुलना में 4.67 फीसदी अधिक यात्रियों ने यात्रा की। यात्री आय के अतिरिक्त 12.99 करोड़ रुपये अन्य कोचिंग आय से, 64.48 करोड़ रुपये माल ढुलाई से और 3.24 करोड़ रुपये विविध आय से अर्जित की गयी है। मई 2024 में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए गए सामान, गन्दगी फैलाने एवं धूम्रपान करने वाले 1.24 लाख यात्रियों को प्रभारित कर 8.68 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें से बिना टिकट 57,698 यात्रियों को प्रभारित कर 5.20 करोड़ रुपये, अनियमित यात्रा में 65,031 यात्रियों को प्रभारित कर 3.46 करोड़ रुपये, बिना बुक किए गए सामान, गन्दगी फैलाने एवं धूम्रपान करने वाले 1064 यात्रियों को प्रभारित कर 1.48 लाख जुर्माना लगाया गया।

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल ने मई माह में यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुये कानपुर सिटी साइड में पार्किंग; 19 स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र, यात्रियों की ट्रेन बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2, 3 व 5 पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा 05 मई से शुरू कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड में रेल कोच रेस्टोरेन्ट की सुविधा 21 मई से प्रारम्भ कर दिया गया है। अब प्रयागराज शहर में भी यात्री और जनता रेल कोच रेस्टोरेन्ट में खाने का आनंद ले सकेगें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर