पंजाब की दो सीटों पर खालिस्तानी कट्टरपंथी आगे

चंडीगढ़, 04 जून (हि.स.)। पंजाब की कुल 13 सीटों में से अब तक 12 सीट के रुझान आ चुके हैं। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गणना में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी, चार सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी, एक सीट पर अकाली दल तथा दो सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। दिलचस्प बात है कि खडूर साहिब सीट से खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। इसी प्रकार फरीदकोट से कट्टरपंथी विक्रमजीत खालसा आगे चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर