पोस्टल बैलेट की गणना में तृणमूल आगे

कोलकाता, 4 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के 55 मतगणना केंद्रों पर वोटो की गिनती मंगलवार सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई है। शुरुआती 15 मिनट में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है जिसमें राज्य की 42 में से दो सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से एक पर तृणमूल कांग्रेस और दूसरे पर कांग्रेस आगे चल रही है। जिन 55 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है उनमें 418 काउंटिंग हाल बनाए गए हैं। घाटाल में कई मतगणना केदो पर कैजुअल स्टाफ की तैनाती को लेकर भाजपा उम्मीदवार हिरण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने चुनाव आयोग पर हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ भांगड़ में धारा 144 लागू होने के बावजूद ब्लास्ट हुआ है जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। यहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के बीच पिछले चार दिनों से लगातार हिंसा हो रही है। दूसरी ओर पुलिस हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय भाजपा नेताओं के घर लगातार छापेमारी कर रही है। यह इलाका कोलकाता पुलिस के अधीन पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर