कचुवा में गांजा जब्त, महिला समेत 3 गिरफ्तार

नगांव (असम), 11 जून (हि.स.)। कचुवा में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने आज बताया कि पुलिस ने कचुवा के सोनारुगुड़ी गांव की सुलेमा खातून के घर पर छापा मारकर यह गांजा जब्त किया। प्रभारी पुलिस अधिकारी अच्युत कृष्ण फूकन और एसआई लक्ष्य ज्योति गोगोई के नेतृत्व में सुलेमा खातून सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अन्य दो गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कचुवा थाना के सतलुंगा के शाहिदुल हक और नगांव सदर के सियालमारी के इमरान हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर