सिक्किम लोकसभा सीट से एसकेएम के इंद्र हांग सुब्बा जीत की ओर

गंगटोक, 04 जून (हि.स.)। सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए राज्य के सभी छह जिलों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना रुझानों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा आगे चल रहे हैं।

आयोग के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक एसकेएम उम्मीदवार सुब्बा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रेम दास राई से 40,434 वोटों से आगे चल रहे हैं। सुब्बा को 82 हजार 626 वोट जबकि एसडीएफ उम्मीदवार राई को 42 हजार 192 वोट मिले।

सिटीजन एक्शन पार्टी के उम्मीदवार भरत बस्नेट तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 39 हजार 832 वोट मिले। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार लातेन छिरिंग शेरपा चौथे स्थान पर हैं, जिन्हें 10 हजार 405 वोट मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश चंद्र नेपाल पांचवें स्थान पर हैं और उन्हें 9 हजार 134 वोट मिले हैं। रुझानों के मुताबिक एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर