पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा में कांटे की टक्कर, दोनों 15-15 सीटों पर आगे

कोलकाता, 4 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों पर चल रही मतगणना के शुरुआती दो घंटे के रुझान चौंकाने वाले हैं। यहां विपक्षी भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर कई जगह भारी पड़ती नजर आ रही है। राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से शुरुआती एक घंटे में भाजपा तृणमूल के मुकाबले दोगुना सीटों पर आगे थी लेकिन सुबह 10:00 बजे तक की काउंटिंग के मुताबिक राज्य में 15 सीटों पर भाजपा आगे है जबकि टीएमसी भी इतनी ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

मुर्शिदाबाद से वाममोर्चा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भी आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खान बिष्णुपुर में आगे चल रहे हैं। बर्दवान से तृणमूल उम्मीदवार शर्मिला सरकार आगे हैं जबकि बर्दवान-दुर्गापुर में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष पीछे चल रहे हैं। बर्दवान-दुर्गापुर में तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद 1700 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।

हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं। कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार निशिथ प्रमाणिक पिछड़ गए हैं। तृणमूल उम्मीदवार जगदीश वर्मा बसुनिया आगे हैं। आसनसोल तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं और भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया आगे चल रहे हैं।

झारग्राम में तृणमूल उम्मीदवार कालीपद सोरेन आगे हैं। तमलुक में भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय आगे चल रहे हैं। मेदिनीपुर में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल आगे चल रहे हैं। इसी तरह से डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं जबकि बसीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा पिछले दो घंटे से बढ़त बनाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर