पांच साल की बच्ची को कुत्ते ने नोंचकर मार डाला

बिजनौर, 22 जून (हि.स.)। जनपद में आवारा कुत्ते ने पांच साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला। बच्ची की माैत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

किरतपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर में रहने वाले फहीम की पांच साल की बच्ची रुकय्या (05) अपने घर से बाहर निकली थी। जब वह सड़क पर पहुंची तब अचानक से आवारा कुत्ते ने बच्ची को खींचकर पास के आम बगीचे में ले गया। कुत्ते ने उसे नोंचकर मार डाला। बच्ची की चींख पुकार सुनकर आम के बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया। परिजनों ने बच्ची को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुये हॉयर सेंटर बिजनौर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

नगर पालिका की ईओ मेघा गुप्ता का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिये ठेकेदार को वर्क आर्डर दे दिया गया है। कुत्ते को पकड़वाने का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर