जेडीए ने 33 बीघा भूमि पर बसाई जा रही आठ अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर, 4 जून (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को 33 बीघा भूमि पर बसाई जा रही आठ अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 9 बीघा भूमि पर 4 एवं जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 24 बीघा कृषि भूमि पर 4 अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम कलवाड़ा में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘बालाजी एन्कलेव’’ के नाम से, ग्राम कलवाड़ा में ही दूसरी करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राधा-रानी विहार’’ के नाम से, जोन-14 में स्थित ग्राम बगरू में लिंक रोड अस्पताल के सामने करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-12 में स्थित ग्राम सांजरिया, अर्जुन टीला के पास करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-12 में ग्राम बिंदायिका पोलो क्लब के पास दूसरी करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जीवन विहार’ के नाम से, जोन-12 में स्थित सिरसी गांधी पथ रोड गांधी बस्ती टियोलर स्कूल के पास तीसरी करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राज विहार-2’’ के नाम से, जोन-12 में स्थित ग्राम भोज्याबास भाकरोटा में हाई टेंशन लाइन के पास चौथी करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘पटेल नगर’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर