'काशी के विश्वास की जीत'

-बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से तीसरी बार सांसद चुनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में काशी का लगातार तीसरी बार प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सभी मतदाताओं का इसके लिए आभार जताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखे अपने संदेश में कहा है कि इस जीत में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी शामिल है।

उन्होंने लिखा है-'' बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है। ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है। मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी। ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव!''

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर